LIC IPO Share Allotment Status: देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC में अब शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है. आज यानी 12 मई से शेयरों का अलॉटमेंट हो रहा है. LIC IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिला था. इसमें पॉलीसीहोल्डर्स और रिटेल निवेशकों की तरफ से बड़ी बोलियां मिली हैं. ऐसे में बड़ी तादाद में लोग ये इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें IPO में शेयर मिले हैं या नहीं. आप शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस NSE, BSE और KFin Technologies पर चेक कर सकते हैं.

NSE पर LIC IPO share allotment status चेक करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1- सबसे पहले NSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाएं.

2- यहां अगले पेज पर आपको ‘equity’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन में ‘LIC IPO’ का चयन करें.

3- इसके बाद पेज खुलने पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरना होगा.

4- इसके बाद आप 'I am not a robot' को वेरिफाई करें और सब्मिट बटन को क्लिक करें. 

5- आपके सामने LIC IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां से आपको पता चलेगा कि शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं.

BSE पर LIC IPO शेयरों का अलॉटमेंट चेक करें

1) BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और होम पेज के इन्वेस्टर्स सेक्शन पर टैप करें.

2) यहां एक पेज खुलकर आएगा इसमें 'Equity' ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद ड्रॉपडाउन से 'Life Insurance Corporation of India Ltd' का चयन करें.

3) अगले स्टेप में अपना 'Application number' और 'PAN Number' दर्ज करें

4) इसके बाद नीचे दिए गए चेक बॉक्स (I'm not a robot) पर क्लिक करें और 'search' बटन पर टैप करें.

5) आपके सामने शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स आ जाएगा. अगर कुछ डिस्प्ले न हो तो थोड़ा इंतजार करें.

LIC IPO के रजिस्ट्रार KFin tech से कैसे चेक करें स्टेट्स

आप शेयरों के अलॉटमेंट को KFin Technologies Private Limited के ऑनलाइन पोर्टल   (https://kcas.kfintech.com/ipostatus) पर भी चेक कर सकते हैं. ये IPO के जरिए रजिस्ट्रार है.

1) सबसे पहले KFin Technologies Private Limited के पोर्टल पर जाएं.

2) यहां 'LIC IPO' के टैब पर क्लिक करें.

3) LIC IPO के पेज पर आपको तीन मोड से स्टेट्स चेक करने का ऑप्शन मिलेगा. Application number, Client ID or PAN ID से चेक कर सकते हैं.

4) यहां अपने चुने गए ऑप्शन में डिटेल्स भरें.

5) सिक्योरिटी के लिए Captcha को भरना होगा. इसके बाद 'submit' बटन पर क्लिक करें.

6) आपके सामने Allotment Status खुलकर आ जाएगा.

Demat Account में कब तक आएंगे शेयर?

LIC IPO के निवेशकों के डीमैट खाते (Demat account) में शेयर 16 मई तक क्रेडिट हो जाएंगे. सरकार इस आईपीओ में LIC के कुल 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है. इसके बाद शेयर बाजार में LIC की लिस्टिंग होगी.  

17 मई से शुरू होगी शेयरों में ट्रेडिंग

LIC के शेयर स्टॉक मार्केट में 17 मई तक लिस्ट हो जाएंगे और इनमें ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी. मेगा आईपीओ (LIC Mega IPO) के लिए 902 रुपए से 949 रुपए का प्राइस बैंड रखा था. आईपीओ में एक लॉट में 15 शेयर होंगे. बाजार के जानकारों की मानें तो इश्यू प्राइस के मुकाबले ऊंचे प्रीमियम पर शेयर लिस्ट हो सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें