पेंशन अकाउंटहोल्डर्स के लिए अहम तारीख 30 नवंबर बिल्कुल नजदीक आ गई है. हर साल पेंशनधारियों को इस तारीख तक अपना जीवन प्रमाण पत्र या Digital Life Certificate जमा करना होता है. यह एक तरीके का प्रमाण होता है कि आप अभी जीवित हैं. अगर आप सरकारी पेंशन पाते हैं तो आपको इस तारीख तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर लेना होगा.

किन पेंशनर्स को फिक्र करने की जरूरत नहीं है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके जीवन प्रमाण पत्र को जमा किए हुए एक साल नहीं हुआ है तो आपको 30 नवंबर, 2022 तक अपना सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत नहीं है. प्राइवेट सेक्टर के पेंशनर्स को Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) के Employees' Pension Scheme (EPS), 1995 के तहत पेंशन मिलती है. EPF'95 के पेंशनर्स को इन दो कंडीशन में नवंबर, 2022 में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की जरूरत नहीं है अगर-

1. आपका पेंशन एक साल पहले शुरू हुआ हो,

2. आपने अपना आखिरी लाइफ सर्टिफिकेट दिसंबर, 2021 या उसके बाद जमा किया था.

कभी भी कराएं जमा, 1 साल तक रहेगा वैलिड

इसके अलावा EPF'95 के पेंशनर्स को एक और सुविधा मिलती है. आप जब चाहे तब अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. बस नियम यह है कि आप जब भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करेंगे, यह सर्टिफिकेट अगले एक साल तक वैलिड रहेगा. बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप इसकी वैलिडिटी खत्म होते-होते अपना नया लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा दें.

डिजिटल सर्टिफिकेट कहां से निकालते हैं?

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आप बैंक, सरकारी ऑफिस, पोस्ट ऑफिस या जीवन प्रमाण ऐप जैसे जीवन प्रमाण केंद्रों से ले सकते हैं. इसके अलावा, आप इसे जीवन प्रमाण ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप आप https://jeevanpramaan.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से अप्रूव्ड बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट या फिर आइरिश स्कैनिंग डिवाइस की जरूरत पड़ेगी.

Jeevan Praman Patra जमा कैसे करते हैं?

जीवन प्रमाण पत्र से DLC आराम से घर बैठे समबिट किया जा सकता है. इसका प्रोसेस यहां है-

  • आपको पहले आधार, मोबाइल नंबर के साथ पेंशन अकाउंट और अकाउंटहोल्डर की डीटेल्स डालनी होगी. 
  • इसके बाद ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ऑथेंटिकेशन के लिए OTP आएगा.  OTP वेरिफिकेशन के बाद आप DLC (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जेनरेट कर सकते हैं.
  • अब आपको पेंशनर का आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट डीटेल और मोबाइल नंबर देना होगा. 
  • बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, जिसमें आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की आईडी होगी.
  • अब पेंशन जारी करने वाली अथॉरिटी जरूरत पड़ने पर आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण वेबसाइट पर एक्सेस कर सकती है.

जीवन प्रमाण ऐप के अलावा क्या हैं तरीके?

पेंशनर डोरस्टेप बैंकिंग मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए भी अपना DSL जमा कर सकता है. यह सर्विस बुक करने के लिए या तो वो इन टोल-फ्री नंबर्स- 18001213721, 18001037188 पर कॉल कर सकता है या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह सेवा बुक कर सकता है. इसके अलावा, वो UIDAI की आधार सॉफ्टवेयर के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी से भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें