Car affordability calculator: अगर आप भी अपनी खुद की कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके मन में सबसे पहले यही सवाल आ रहा होगा कि आपको इसके लिए कितने बजट (Budget for Car Loan) की जरूरत पड़ेगी, आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और कुल खर्चा कितना आएगा. इसके अलावा, ये भी तो एक फैक्टर होगा कि आपको कैसी और कौन सी कार खरीदने का मन है. अगर आप भी ऐसे सवालों से जूझ रहे हैं तो Car Affordability Calculator आपकी मदद कर सकता है.

कैसे मदद करता है Car Affordability Calculator?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Car Affordability Calculator आपको कैलकुलेशन और बजटिंग में मदद कर सकता है. इससे आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आप कितने लाख की कार खरीदने की स्थिति में हैं. इसके लिए आपको अपना मंथली EMI, डाउन पेमेंट अमाउंट, कार लोन इंटरेस्ट रेट और लोन पीरियड डालना होगा और आपको अमाउंट पता चल जाएगी.

ये भी पढ़ें: एक साल से कम की अवधि में पाना है तगड़ा रिटर्न? इन जगहों पर पैसे लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा

याद रखें 28/36 का रूल

कार अफोर्डेबिलिटी देखते हुए आपको एक रुल का ध्यान रखना चाहिए. इस नियम के मुताबिक, आपके कार लोन की EMI आपके कुल इनकम के 28% से कम होनी चाहिए. वहीं अगर आपके दूसरे लोन (जैसे- होम, कार, पर्सनल वगैरह) का कुल अमाउंट आपके टोटल इनकम से 36% से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Car Affordability कैसे होती है तय?

जब आप कार खरीदने जाते हैं और अपनी अफोर्डेबिलिटी चेक करते हैं तो कुछ फैक्टर्स देखने होंगे.

1. आय (Income): आपकी इनकम कितनी है. जॉब स्टेबल है या नहीं, सैलरी रेगुलर आती है या नहीं, कितना लोन आप आराम से चुका सकते हैं, ये मैटर करता है. अगर आपकी इनकम एक से ज्यादा सोर्स से होती है तो लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.

2. उम्र (Age): जितनी कम उम्र, उतना ज्यादा लोन मिलता है. बैंक को पता होता है कि अपेक्षतया युवा लोगों के पास लोन रीपेमेंट के लिए लंबा टाइम होता है, जिससे वो उनके लिए बड़ा लोन भी मंजूर कर देते हैं.

3. Loan और EMIs: अगर आप पहले से कोई लोन भर रहे हैं, आपके सिर पर हर महीने दूसरी EMIs की भी टेंशन है तो ये आपके लिए निगेटिव पॉइंट बन सकता है. आपकी कार अफोर्डेबिलिटी गिर सकती है.

ये भी पढ़ें: Crorepati Scheme: रिटर्न की गारंटी वाली सबकी फेवरेट है ये स्कीम, पूरा पैसा टैक्स फ्री और 25 साल में बनो करोड़पति

Car Affordability Calculator कैसे काम करता है?

इसके लिए आपको अपनी मंथली इनकम, मंथली सेविंग्स, डाउन पेमेंट, इंटरेस्ट रेट डालकर आप चेक कर सकते हैं कि आपको कितने का कार लोन मिल सकता है और आप कितने लाख के अंदर कार खरीद सकते हैं.

Car Affordability Calculation

Monthly Income- ₹70,000

Monthly Savings- ₹30,000

Car Loan Payment (EMI Per Month): ₹20,000

Down Payment: ₹1,00,000

Annual Interest Rate- 9%

Car Loan Repayment Period: 24 Months

Car Affordability Calculator - Income Based Affordable Car

ऊपर के कैलकुलेशन के मुताबिक, आपको बैंक से 4,38,000 रुपये का लोन मिल सकता है. आपकी इनकम, डाउन पेमेंट और लोन एलिजिबिलिटी के हिसाब से आप 5,38,00 रुपये की कार खरीद सकते हैं. ऊपर के कैलकुलेशन आप अपनी इनकम और EMI के हिसाब से चेंज कर सकते हैं. इससे आपको लगभग सही-सही अनुमान लग जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें