आरोग्य संजीवनी हेल्थ पॉलिसी एक बेसिक हेल्थ पॉलिसी है जो कि 5 लाख तक के हॉस्पिटलाइजेशन और मेडिकल खर्चों  को कवर करती है. IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority Of India) के आदेशानुसार सभी हेल्थ इंश्योरर को बेसिक और स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, फैमिली और इंडिविजुअल दोनों के लिए ही पेश करना जरूरी हैं. ये एक यूनिवर्सल और जनरल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसके भीतर प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाजेशन के खर्चे जैसे कि बेड, नर्सिंग चार्ज, icu और डॉक्टर कंसल्टेशन, जैसे खर्चों को कवर किय जाता है. आरोग्य संजीवनी पॉलिसी आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर खर्चों को कवर करती है.  इस इंश्योरेंस पॉलिसी के अंडर दो तरह के प्लान शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.    इंडिविजुअल प्लान- इस प्लान के तहत सिर्फ 1 पॉलिसीहोल्डर ही बेनेफिशियरी जुड़ सकता है.

2.    फैमिली फ्लोटर प्लान- इस प्लान में सभी फैमिली मेंबर कवर किए जाते हैं. इसमें पॉलिसी होल्डर डिपेंडेंट को शामिल कर सकते हैं, जैसे कि पति-पत्नी, बच्चे, माता-पिता, सास-ससुर को शामिल किया जा सकता है.

संजीवनी पॉलिसी के ऐड ऑन

 

1.    प्री और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन खर्च- इस पॉलिसी के तहत किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर इलनेस और इंजरी की कंडीशन में प्री और पोस्ट खर्चे कवर किए जाते हैं.

2.    Covid-19 कवर – इस पॉलिसी के तहत कोरोना बीमारी के चलते होने वाले खर्चे भी कवर किए जाते हैं.

3.    आयुष बेनिफिट- इस पॉलिसी में अल्टरनेटिव ट्रीटमेंट जैसे आयुर्वेद, होमियोपैथी, सिद्ध जैसी ट्रीटमेंट एप्रूव्ड हॉस्पिटल के तहत कवर किए जाते हैं.

4.    ICC/ ICU चार्जेस- इस पॉलिसी के तहत ICU और ICCU में होने वाले खर्चों का 5% हिस्सा कवर किया जाता है. 

5.    रूम रेंट – इस पॉलिसी के तहत बीमारी के दौरान होने वाला रूम का खर्च भी कवर किया जाता है.

6.    एम्बुलेंस सर्विस- ये हर हॉस्पिटलाजेशन पर होने वाले खर्च में 2,000रुपए तक का खर्च कवर करता है. इसके अलावा प्लास्टिक सर्जरी और डेंटल ट्रीटमेंट, कैटरेक्ट सर्जरी, मॉडर्न ट्रीटमेंट भी शामिल किए जाते हैं.

कवर होने वाले न्यू ऐज मॉडर्न ट्रीटमेंट 

बैलून सिनुप्लास्टी

ब्रोन्कियल थर्मोप्लास्टी

इंट्राऑपरेटिव न्यूरोमॉनिटरिंग (आईओएनएम)

इंट्राविट्रियल इंजेक्शन

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें