Insurance cover under government schemes: भारत सरकार की कई ऐसी फाइनेंशियल स्कीम हैं जिनपर आपको इंश्योरेंस कवर (free insurance cover) मिलता है. इससे आपको या आपके बाद परिवारजनों को वित्तीय सहायता के तौर पर इंश्योरेंस राशि मिलती है. ज्यादातर लोग स्कीम का फायदा तो लेते हैं लेकिन उन पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के बारे में कम जानकारी रखते हैं. यहां हम ऐसी स्कीम्स पर मिल रहे इंश्योरेंस कवर को जान लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री जन-धन स्कीम

आम लोगों को आर्थिक सब्सिडी या सुविधा का डायरेक्ट फायदा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) है. इसके तहत जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोला जाता है. आपको बता दें, कि जब आपका बैंक में यह अकाउंट (PMJDY) ओपन होता है तो साथ में आपको 1 लाख रुपये कवर का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर (accidental insurance cover) मिलता है. जनधन स्कीम के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.

ईपीएफ अकाउंट पर भी है इंश्योरेंस कवर

अगर आप सैलरीड हैं या यानी नौकरी करते हैं तो जाहिर है आप ईपीएफ अकाउंट (epf account) होल्डर हैं. आपको बता दें कि ईपीएफ अकाउंट पर सब्सक्राइबर्स को Employees’ Deposit Linked Insurance Scheme (EDLI) के तहत 7 लाख रुपये तक का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसमें ईपीएफ मेंबर्स या सब्सक्राइबर्स को कोई प्रीमियम नहीं देना होता है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

अगर आपने जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में निवेश किया है तो बता दें कि इसमें मेंबर की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में मौत होने पर 2 लाख रुपये तक का कवर नॉमिनी को मिलता है. यह स्कीम (PMJJBY) 18 से 50  साल तक की उम्र के लोगों के लिए है. इस स्कीम के तहत कवर का पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है. 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

यह स्कीम 18 से 70 साल तक के लिए लोगों के लिए है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (prime minister suraksha bima yojana) के तहत महज 12 रुपये सालाना प्रीमियम पर एक्सीडेंटल डेथ या पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रुपये का कवर मिलता है. आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. 12 रुपये का प्रीमियम बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एलपीजी कनेक्शन पर भी है इंश्योरेंस कवर

जब आप रसोई गैस कनेक्शन लेते हैं तो इसके साथ भी आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसमें 50 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. यह इंश्योरेंस एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसे की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर दी जाती है. इसके लिए ग्राहक को किसी प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है.