GST Portal: वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (Goods & Services Tax Network-GSTN) ने GST को प्रौद्योगिकी सहायता देने के लिए नए सर्विस प्रोवाइडर की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक GST Portal gst.gov.in को देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys मेंटेन कर रही है, लेकिन इंफोसिस का प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने का अनुबंध सितंबर 2024 में खत्म होने वाला है.

ट्रांसफर करनी होगी सेवा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परामर्श कंपनी को प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया और GSTN की आईटी सेवा का किसी अन्य प्रौद्योगिकी कंपनी में निर्बाध ट्रांसफर सुनिश्चित करना होगा. ऐसी कंपनी जो एक अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले अगले सात सालों तक जीएसटी प्रणालियों के लिए जरूरी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रदान करेगा. अप्रत्यक्ष कर सुधार (Indirect Tax System) जीएसटी एक जुलाई 2017 को भारत में लागू किया गया था. इसे लागू करने से पहले सितंबर 2015 में इंफोसिस को जीएसटी नेटवर्क के लिए प्रौद्योगिकी का निर्माण करने का काम सौंपा गया था. 

जीएसटीएन ने एक बयान में कहा, ‘‘जीएसटी सिस्टम के विकास, संवर्द्धन और संचालन के लिए वर्तमान प्रबंधित सेवा प्रदाता (एमएसपी) के अनुबंध की अवधि पूरी होने वाली है. GSTN 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाले सात सालों के अगले कार्यकाल के दौरान जीएसटी सिस्टम के संचालन के लिए MSP नियुक्त करने के वास्ते बोली लेना चाहता है.’’ बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर है. इंफोसिस को इस संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए ईमेल भेजा गया, लेकिन खबर लिखने तक उसका कोई जवाब नहीं मिला.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें