GPF Interest rate 2023: GPF (General Provident Fund) की ब्याज दर 7.1% पर बरकरार रखी गई है. सरकार ने जुलाई सितंबर में जनरल प्रॉविडेंट फंड की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड की तर्ज पर इस बार GPF के ब्याज दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक जीपीएफ के निवेश पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि "साल 2023-24 के दौरान सामान्य भविष्य निधि और उसी तरह के दूसरे फंड के सब्सक्राइबर्स की कुल जमा रकम पर दी जाने वाली ब्याज दर 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 तक 7.1% होगी. यह दर 1 जुलाई, 2023 से लागू होगी."

GPF Interest Rate पर जारी हुआ नोटिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है General Provident Fund?

जनरल प्रॉविडेंट फंड देश में सरकारी कर्मचारियों के लिए निवेश का एक अहम माध्यम है. PF (Provident Fund) की तरह ही इसमें कर्मचारी अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा GPF में निवेश कर सकते हैं. सरकार कर्मचारियों को रिटायरमेंट और फाइनेंशियल इमरजेंसी की स्थिति में GPF में से पैसे निकालने की अनुमति देती है.

किन फंड्स पर लागू होगी ये ब्याज दर?

  • सामान्य भविष्य निधि (केंद्रीय सेवाएं)
  • अंशदायी भविष्य निधि (भारत)
  • राज्य रेलवे भविष्य निधि
  • सामान्य भविष्य निधि (रक्षा सेवाएं)
  • भारतीय आयुध विभाग भविष्य निधि
  • भारतीय आयुध कारखाना कामगार भविष्य निधि
  • भारतीय नौसेना गोदी कामगार भविष्य निधि
  • रक्षा सेवा अधिकारी भविष्य निधि
  • सशष्त्र सेना कार्मिक भविष्य निधि

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें