सरकार ने इंड्रस्ट्रियल वर्कर का Variable Dearness Allowance (VDA) 9.5% बढ़ा दिया है. इससे इंडस्‍ट्री में काम करने वाले कामगारों का रोजाना का वेज बढ़कर 569 रुपए से 733 रुपए तक हो गया है. यह बढ़ोतरी 1 अक्‍टूबर 2019 से लागू है. यानि कर्मचारियों को 1 नवंबर 2019 से डेली वेज बढ़कर मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्म्‍ड इंडस्ट्रियल वर्कर का VDA

लेबर मिनिस्‍ट्री ने आर्म्‍ड वर्कर का VDA 87 रुपए से 104 रुपए रोजाना तक बढ़ाया है, जिससे यह वेज 666 रुपए से 797 रुपए रोजाना तक बढ़ गया है. यह वेज शहर की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है. इस आदेश की कॉपी 'जी बिजनेस' के पास है.

दूसरे कामगार का VDA

मिनिस्‍ट्री ने दूसरे वर्करों का VDA बढ़ाकर 75 रुपए से 96 रुपए किया है. इससे उनको डेली वेज बढ़कर 569 रुपए से 733 रुपए हो गया है.

जून में 310.83 प्‍वाइंट हुआ आंकड़ा

VDA में बढ़ोतरी एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (CPI) के आंकड़ों के आधार पर हुई है, जो जनवरी में 301.33 फीसदी था और जून में बढ़कर 310.83 अंक हो गया. इसका बेस ईयर 2001 है.