Exclusive: जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के स्ट्रक्चर में बड़ी फेरबदल, घाटे वाली ब्रांच हो सकती हैं बंद
New India Assurance: देश की सबसे बड़ी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) के स्ट्रक्चर में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है.
General Insurance Companies: जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के स्ट्रक्चर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. देश की सबसे बड़ी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) के स्ट्रक्चर में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. सूत्रों की माने तो सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में DFS (Department of Financial Services) की बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग की तैयारी की जा रही है. इसमें नुकसान में रहने वाली या नुकसान के आस-पास की ब्रांच को बंद या मर्ज किया जा सकता है.
कंपनियों के स्ट्रक्चर में ये होंगे बदलाव
सूत्रों की माने तो सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों में 4 लेयर स्ट्रक्चर को अब 3 लेयर (3 layer Structure)में बदला जाएगा. इसमें ब्रांच और डिविजनल ऑफिस अब ऑपरेशनल ऑफिस में तब्दील किए जाएंगे. इसके अलावा जो ब्रांच घाटे में हैं या नुकसान जारी कर रही हैं, उन्हें बंद या मर्ज किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कर्मचारियों पर भी बढ़ाया जाएगा फोकस
इसके अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को मार्केटिंग कारोबार में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है. बता दें कि DFS के निर्देश पर बड़े पैमाने पर सरकारी इंश्योरेंस कंपनियों में रीस्ट्रक्चरिंग की जाएगी.