बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कामगारों को भी तोहफा दिया है. पीयूष गोयल ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रतिमाह 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी. सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन नाम की पेंशन योजना लॉन्च करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

वित्त मंत्री पीयूष गोयल कहा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मेगा पेंशन योजना के तहत 15000 रुपए तक मासिक आय वाले लोगों के लिए न्यूनतम 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी. उन्हें 100 रुपए प्रति महीने का योगदान करना होगा. इतना ही योगदान सरकार करेगी. असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद.

रिक्शा, कचरा बीनने वालों को भी मिलेगा

रिक्शा और कचरा बीनने वालों को भी इस स्कीम से फायदा होगा. 60 साल पूरे होने के बाद हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे. ये पेंशन योजना इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होगी. पेंशन योजना के लिए शुरुआत में 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया. पेंशन योजना का फायदा 10 करोड़ लोगों को मिलेगा. पेंशन योजना की शुरुआत इसी वर्ष से की जाएगी.

ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ाई गई

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा तेज विकास के चलते ईपीएफओ की सदस्यता में पिछले दो वर्षों के दौरान 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने ग्रेच्युटी लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का फैसला किया है.