Top 5 money Moves for FY24: 1 अप्रैल से वित्‍त वर्ष 2023-24 शुरू हो गया. नए वित्‍त वर्ष में मनी मैटर्स और मनी मैनेजमेंट को लेकर नए सिरे से प्‍लानिंग करनी चाहिए. निवेश, टैक्‍स से जुड़े तमाम नए बदलाव नए वित्‍त वर्ष से लागू हो जाते हैं, जिनका हमारे पुराने या नए निवेश या मनी मैनेजमेंट पर किसी न किसी रूप में असर पड़ता है. नए फाइनेंशियल ईयर में अपने पैसे के साथ निवेशकों को क्‍या ऐसा करना चाहिए कि भविष्‍य में ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा हो. आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट के सुझाव ... 

लोन रिपेमेंट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके पास सरप्‍लस पैसा है, तो आप अपने लोन जैसेकि होम लोन, जिनका ब्‍याज ज्‍यादा है, उनका ज्‍यादा से ज्‍यादा रिपेमेंट करें. इससे आप हाल के समय में बढ़ी हुईं ब्‍याज दरों के असर को कम कर पाएंगे. यानी, आपकी ब्‍याज देनदारी कम होगी.

मिड कैप, स्‍माल कैप में निवेश

वित्‍त वर्ष 2022-23 के दौरान मिड कैप और स्‍माल कैप सेगमेंट में काफी डिस्‍काउंट आ चुका है. काफी शेयर रिकॉर्ड से नीचे आ चुके हैं, ऐसे में इन शेयरों में लंबी अवधि के जनिाए से धीरे-धीरे निवेश कर आगे अच्‍छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

कुछ कैश होल्‍ड कर रखें

जिस तरह के हालात बीते कुछ महीनों से हैं, उनमें निवेशकों को कुछ पैसा होल्‍ड करके रखने की सलाह है. क्‍योंकि, अगर मार्केट में जबरदस्‍त गिरावट आती है, तो आप इसका इस्‍तेमाल कर सके. कहीं  ऐसा न हो कि आप सारा पैसा पहले ही लगा चुके हो.

बैंक FDs में करें लॉक इन

बॉन्‍ड यील्‍ड में अच्‍छा रिटर्न आया है. इस समय इसमें भी पैसा लगा सकते हैं. अगर आप मीडियम ड्यूरेशन फंड्स को देखें, तो उसमें YTM  8 फीसदी के आसपास है. मतलब आपका रिटर्न अच्‍छा है. दूसरी ओर, बैंक FDs यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर कर रहे हैं. यह आप अच्‍छी तरह जानते हैं कि आने वाले समय में ये ब्‍याज दरें बनी नहीं रह सकती हैं, इसलिए आप अपना कुछ पैसा बढ़ी हुई ब्‍याज दरों पर बैंक एफडी में लॉकइन कर सकते हैं. और, इससे फायदा उठा सकते  हैं.

इमरजेंसी फंड जरूर रखें

पैसे से पैसा बनाने की होड़ में इमरजेंसी फंड बनाना कभी न भूलें. क्‍योंकि, पता नहीं कब कौन-सी इमरजेंसी आ जाए और आपको पैसे की जरूरत पड़ जाए. अगर आपने इमरजेंसी फंड बना रखा है, तो इसका आपके निवेश परकोई असर नहीं होगा. इसलिए हमेशा एक इमरजेंसी फंड रखें. 

 

(बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम से बातचीत पर आधारित) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें