Aadhaar Card For NRI: देश में सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत ही जरूरी दस्तावेज है और बिना आधार कार्ड के कई बार कई सुविधाओं का अभाव हो सकता है. लेकिन अगर आप नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी NRI हैं और देश में आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आसानी से बनवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास पासपोर्ट का होना जरूरी है. बिना पासपोर्ट के आप आधार कार्ड बनवा ही नहीं सकते. बता दें कि आधार कार्ड 12 नंबर का एक डिजिट होता है, जो UIDAI की ओर से जारी किया जाता है. 

कैसे अप्लाई कर सकते हैं NRI?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई भी एनआरआई भारत में किसी भी शहर के आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. आधार सेवा केंद्र में अपनी पूरी जानकारी देकर आसानी से आधार कार्ड को बनवाया जा सकता है. अगर जीवनसाथी NRI है तो उसका पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज के तौर पर भारतीय पासपोर्ट का होना जरूरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Budget 2023: इंश्योरेंस सेक्टर को मिलेगा टैक्स में छूट का बूस्ट? एक्सपर्ट्स से जानें बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

इस नंबर पर मिलेगी सारी सुविधाएं

हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) तकनीक पर एक नई कस्टमर सर्विस शुरू की है. यह सेवा 24×7 मुफ्त उपलब्ध होगी. UIDAI ने ग्राहकों की मदद के लिए  1947 नंबर जारी किया है. 

यह हेल्पलाइन नंबर लगभग 12 भाषाओं में काम करता है. इसलिए देश के किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर आप हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, तमिल, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, उर्दू और असमिया में बातचीत कर सकते हैं.