स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. SBI अपरेंटिस एडमिट कार्ड को स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. SBI की अपरेंटिस ऑनलाइन परीक्षा 23 अक्‍टूबर 2019 को आयोजित होनी है. 23 अक्टूबर तक ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. इस परीक्षा के जरिए SBI कुल 700 खाली पदों को भरेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई अपरेंटिस एडमिट कार्ड 2019 के उम्मीदवारों किसी वजह से SBI की वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो nsdcindia.org/apprenticeship, apprenticeshipindia.org, bfsissc.com or bank.sbi/careers पर जाकर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये उम्‍मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्‍यकता होगी.

आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे डाउनलोड करें

1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

2. होमपेज पर दिए गए लिंक “ENGAGEMENT OF APPRENTICES IN SBI UNDER THE APPRENTICES ACT, 1961 (Download Online Exam Call Letter)” पर क्‍ल‍िक करें.

3. इस लिंक पर क्‍ल‍िक करते ही स्‍क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.

4. अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.

5. आपका SBI Apprentice admit card 2019 स्‍क्रीन पर आ जाएगा. डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

SBI अपरेंटिंस एडमिट कार्ड 2019: एग्जाम पैटर्न

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है. हर गलत उत्तर पर एक चौथाई मार्क्स काट लिए जाएंगे. उम्मीदवारों को न्यूनतम प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. न्यूनतम अंक बैंक तय करेगा.