अगर आप भी इंडियन आर्मी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए अभी बेहतरीन मौका है. इंडियन आर्मी ने 8वीं पास से लेकर 12वीं पास कैंडिडेट के लिए Soldier और Sepoy (सैनिक और सिपाही) पदों पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 4 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना है. इन पदों पर कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी से जुड़ी मुख्य बातें

पद का नाम - सैनिक और सिपाही

खाली पदों की संख्या - निर्दिष्ट नहीं

वेतनमान - भारतीय सेना के नियमों के अनुसार

योग्यता - 8वीं, 10वीं, 12वीं पास

आयु सीमा - 17 वर्ष 6 माह से 21, 23 वर्ष

नौकरी का स्थान - पूरा भारत

यहां ऑनलाइन अप्लाई करें

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले इंडियन आर्मी की वेबसाइट ww.joinindianarmy.nic.in पर जाएं. 
  • अब JCO/ or Enrolment में अप्लाई/लॉगइन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Registration पर क्लिक करें
  • continue पर क्लिक करें
  • यहां अपनी डिटेल यानी जानकारियां भरें
  • अब इसे सेव करें
  • पहले से ही रजिस्ट्रेशन के तहत लॉगिन डिटेल डालें
  • अब लॉग इन करें
  • यहां एक डैशबोर्ड खुलता है
  • Apply on Category You are Eligible पर क्लिक करें
  • यहां निर्देश को ध्यान से पढ़ें
  • व्यक्तिगत डिटेल भरें और Save & Continue करें
  • कम्यूनिकेशन डिटेल भरें और Save & Continue करें
  • खेल/एनसीसी डिटेल डालें और Save & Continue करें
  • यहां एकेडमिक डिटेल जोड़ें 
  • Add Education certificate पर क्लिक करें और सभी सब्जेक्ट्स के मार्क्स डालें
  • सभी विषयों के प्रवेश चिह्न जारी रखें
  • अब आप अपनी जानकारी की समरी देख सकते हैं
  • अब Submit करें
  • एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा
  • रोल नंबर सिस्टम द्वारा जेनरेट हो जाता है
  • समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसे प्रिंट करा लें.