Indian Army Agniveer Recruitment 2023: भारत सरकार अग्निवीर योजना के तहत भारतीय वायुसेना और थलसेना में बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है. अग्निवीर योजना के तहत महिला अधिकारियों की भर्ती होगी. पंजीकरण की शुरुआत 16 फरवरी से शुरू हो गई है, जो15 मार्च 2023 तक चलेगी.  आवेदकों का ऑनलाइन एग्जाम होगा. दूसरे चरण में फिटनेस टेस्ट होगा. जानिए फीमेल अग्निवीर भर्ती योजना से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट.

17 अप्रैल को होगी परीक्षा आयोजित

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्निवीर योजना (Agniveer recruitment scheme 2023) के तहत होने वाली महिला अग्निवीर की परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित होगी. लेफ्टिनेंट जनरल एनएस सरना के मुताबिक अग्निवीर भर्ती परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा- ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) कंप्यूटर बेस्ड होगी. इस परीक्षा को पास करने वालों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. अग्निवीर के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आठवीं, 10वीं और 12वीं पास होने चाहिए.  कैंडिडेट्स को joinindianarmy.nic.in में जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी. 

इन बातों का रखें ध्यान 

महिला अग्निवीर 17.5 से 21 वर्ष तक के नागरिक अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, सरकार के नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी मिलेगी. आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले  joinindianarmy.nic.in पर जाएं. कैंडिडेट्स इसके बाद अपनी एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को दर्ज करें. इसके अलावा कैंडिडेट्स पांच एग्जाम सेंटर में से किसी एक को चुन सकते हैं. बाद में एग्जाम सेंटर को बदलने की रिक्वेस्ट नहीं मानी जाएगी. ऑनलाइन एप्लिकेशन में अपना आधार कार्ड नंबर जरूर दर्ज करें. वहीं, अपनी लेटेस्ट फोटो ही आवेदन फॉर्म में अपलोड करें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (वुमन मिलट्री पुलिस) के लिए 10वीं में 45 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है.वहीं, हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होने जरूरी है. वहीं, जिन कैंडिडेट्स ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है और 12वीं की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वह भी इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं.