Starlink Job Offer: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क भारत में जल्द ही देश में जॉब ऑफर लेकर आने वाले हैं. एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स भारत में जॉब ऑफर लेकर आ रही है. बता दें कि स्पेसएक्स के स्वामित्व वाली स्टारलिंक देश में जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने जा रही है. कंपनी के कंट्री हेड संजय भारद्वाज ने लिंक्डइन पर इस बात की जानकारी दी है. 

सोशल मीडिया ऐप पर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय भारद्वाज ने पोस्ट में लिखा कि मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब हम भारत के लिए दो रॉकस्टार की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि ग्रामीण भारत से शुरू होने वाले  परिवर्तन को तेज करने की दिशा में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की पहल एक छोटा सा कदम है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी को लाइसेंस मिलते ही इसमें तेजी आएगी और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते जाएंगे नौकरियों के मौके निकलते जाएंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

NTPC Recruitment 2021: एनटीपीसी में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली वैकेंसी, 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

यहां करें अप्लाई

अगर आप इन पोस्ट पर खुद को योग्य मानते हैं और नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो https://boards.greenhouse.io/spacex/jobs/5706712002?gh_jid=5706712002%C2%A0.%C2%A0?ref=inbound_article पर क्लिक करें और यहां से अप्लाई कर सकते हैं. 

यहां कब से शुरू होगा सैटेलाइट से इंटरनेट?

बता दें कि अगले साल से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा शुरू हो जाएगी. एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अगले साल इसकी प्रोसेस पूरी कर लेगी. देश में अभी रेगुलेटर से अप्रूवल की प्रक्रिया चल रही है. स्टारलिंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 99 डॉलर यानी करीब 7200 रुपए में इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि ये राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है.