AIIMS Jobs 2022 News in Hindi: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कुछ पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. गोरखपुर ने फैकल्टी के कुछ जरूरी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जॉब नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार पद और योग्यता की जानकारी के लिए एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर विजिट कर सकते हैं.  प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकलने वाली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अगर आप भी इस नौकरी को करने के योग्य है तो बिना देर किए ही यहां अप्लाई कर दें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इस जॉब्स से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

अप्लाई करने से पहले जान लें जरूरी बात 

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होा कि प्रोफेसर / अतिरिक्त प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और अतिरिक्त प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता हासिल करने वाले ही इस जॉब के लिए योग्य माने जाएंगे.