IND vs PAK T20 World Cup latest news in hindi: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टी-20 के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत को इस फॉर्मेट में किसी टीम ने दस विकेट से हराया हो. 152 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस तरह वर्ल्ड कप में भारत को पहली दफा पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हार के बाद से ही लगातार भारतीय टीम पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली से कुछ ऐसा पूछ लिया जिसे सुन वह भड़क गए. विरा कोहली ने अगर आपको कंट्रोवर्सी बनाना है तो पहले ही बता दीजिए. दरअसल, पत्रकार ने रोहित शर्मा को टीम में शामिल किए जाने को लेकर सवाल किया जिसे सुन विराट कोहली ने अपना माथा पकड़ लिया. 

रोहित शर्मा को लेकर किए गए सवाल पर भड़क उठे कोहली

पत्रकार ने कोहली से कहा कि मेरा सवाल टीम की सिलेक्शन को लेकर है. बहुत से लोगों को लगता है कि ईशान किशन जिन्होंने वॉर्म अप मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्हें यह मैच खेलना चाहिए था. क्या आपको नहीं लगता कि रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में खिलाना चाहिए था? इस पर कोहली हैरान रह गए उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है सर? मैंने जिस टीम के साथ खेला मुझे लगता है वो बेस्ट थी. क्या आप रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल मैच से ड्रॉप करेंगे. सोचिए क्या आप ऐसा कर सकते हैं? रोहित को टीम से बाहर रखने के बारे में कोई कप्तान सोच भी नहीं सकता. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

कोहली ने माना खिलाड़ियों से हुई बड़ी गलती

कोहली ने कहा कि हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे वैसा नहीं कर पाए. उन्होंने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे. यह टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं. उन्होंने कहा कि जब आप शुरू में तीन विकेट गंवा देते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है विशेषकर तब जबकि आपको पता हो कि ओस अपनी भूमिका निभाएगी. जब आपको पता हो कि परिस्थितियां बदल सकती है तब आपको 10-20 अतिरिक्त रन की जरूरत पड़ती है. लेकिन पाकिस्तान ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.