कैसे तय होती Mutual Funds की स्टार रेटिंग, निवेश करने से पहले ही जान लें

म्‍यूचुअल फंड में अक्सर देखते हैं कि स्‍कीम्‍स को 1 से लेकर 5 के बीच स्‍टार रेटिंग मिली हुई होती है. जबकि कुछ फंड्स बिना स्‍टार रेटिंग के होते हैं. दरअसल, ये रेटिंग्‍स किसी फंड के रिस्‍क और लागत को ध्‍यान में रखते हुए उसका अपनी कैटेगरी में कितनी बेहतर स्थिति में है, उस आधार पर दिया जाता है. चलिए जान लेते हैं आखिर कैसे तैयार होती है ये रेटिंग्स.
Updated on: November 15, 2023, 01.48 PM IST,