हलीम से लेकर भेड़, बकरी के दूध पर बड़ी अपडेट! तय होंगे स्टैंडर्ड, लेना होगा Food Safety Certificate

सरकार ने भारत में खाने के स्टैंडर्ड में सुधार को लेकर किए अमेंडमेंट्स को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा सभी तरह के फूड प्रोडक्ट्स अब केवल एक ही संस्था जारी कर सकेगी. FSSAI को ये जिम्मा पूरी तरह दे दिया गया है कि भारतीय बाजार में बिकने वाले हर तरह के खाद्य पदार्थ के लिए केवल वहीं से सर्टिफिकेट मिले.

Updated on: February 07, 2024, 04.18 PM IST,