Bharat NCAP: सरकार की क्रैश टेस्ट रेटिंग तय करेगी कार कितनी है सेफ, नितिन गडकरी ने दिया अप्रूवल, ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर

ज़ी बिज़नेस ने बीते 30 मार्च को खबर दी थी कि सरकार स्वदेशी कार क्रैश टेस्ट रेटिंग सिस्टम Bharat NCAP की तैयारी कर रही है. कार या दूसरी गाड़ियों में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी पर सरकार ने अहम कदम उठाया है. सरकार ने कार सहित गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग के लिए भारत एनसीएपी रेटिंग सिस्टम (Bharat NCAP) का ड्राफ़्ट जारी कर दिया है. ऑटोमोबाइल कंपनियों को अब इस भारत एनसीएपी की क्रैश टेस्ट रेटिंग से होकर गुजरना होगा. इसी से पता चलेगा कि किस कंपनी की कौन सी गाड़ी पैसेंजर्स के लिए कितनी सुरक्षित है. जानिए पूरी डिटेल्स अंबरीश पांडे से.

Updated on: June 25, 2022, 10.16 PM IST,