Twitter Official Label: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Tick Subscription) को रोल आउट करने से पहले भारत के कई ट्विटर हैंडल और मीडिया को 'Official' लेबल देना शुरू कर दिया है. बुधवार को कई सारे सरकारी हैंडल और मीडिया के हैंडल्स पर ऑफिशियल लेबल दिखना शुरू हो गया है. उदाहरण के लिए पीएम ऑफिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी 'ऑफिशियल' लेबल लगा हुआ है.

कैसा होगा ऑफिशियल लेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले मंगलवार को ट्विटर की एग्जीक्यूटिव एस्थर क्रॉफर्ड (Esther Crawford) ने घोषणा की कि वह वैध खातों और उनके ब्लू टिक के लिए भुगतान करने वालों के बीच भ्रम को सीमित करने के लिए एक दूसरा लेबल शुरू करेगा. क्रॉफर्ड ने कहा कि वेरिफाइड अकाउंट्स अब उनके यूजर नाम के नीचे एक "ऑफिशियल" लेबल के साथ आएंगे, जो एक ग्रे वेरिफिकेशन चेकमार्क के साथ होगा

 

खरीजा नहीं जा सकेगा लेबल

उन्होंने आगे कहा कि ऑफिशियल लेबल यूजर्स को ऑफिशियल अकाउंट और ट्विटर ब्लू अकाउंट के बीच अंतर करने में मदद करेगा. यह नया ब्लू सब्सक्रिप्शन पुराने ब्लू टिक की जगह लेने जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले से वेरिफाइड सभी अकाउंट्स को ऑफिशियल लेबल नहीं मिलेगा और इन लेबल को खरीदा नहीं जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

किन्हें मिलेगा ऑफिशियल लेबल

बता दें कि ये ऑफिशियल लेबल सरकारी अकाउंट, कॉमर्शियल कंपनियां, बिजनेस पार्टनर्स, मेजर मीडिया आउटलेट्स, पब्लिशर्स और कुछ पब्लिक फीगर्स को ही मिलेगा. हालांकि ट्विटर ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं बताया कि कैसे उन लोगों को चयन किया जाएगा, जिन्हें ऑफिशियल लेबल दिया जाना है.