1 सितंबर से नया सेंट्रल मोटर व्‍हीकल (Revised) एक्‍ट लागू हो चुका है. इसके बाद देशभर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी मुहिम चलाई. कुछ लोगों का 2-2 लाख रुपए तक का चालान कटा है. ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि कम ही लोग जानते हैं कि अब किस अपराध पर कितना फाइन लगेगा. हालांकि जागरूक लोगों ने समय के साथ ही अपनी गाड़ी का पेपर कम्‍प्‍लीट करा लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 तरह का होता है चालान

वैसे चालान 3 तरह (On the Spot, Notice & Court challan) का होता है. पुलिस इस वक्‍त कोर्ट चालान काट रही है क्‍योंकि जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ी है. यानि जुर्माना कोर्ट जाकर भरना होगा. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरा जा सकता है. 

कोर्ट चालान क्‍या है

इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट अतुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि कोर्ट में दो तरह से चालान भरा जाता है. पहला, आप अपना जुर्म कबूल कर लें और चालान भर के बरी हो जाएं.

दूसरा आपको अधिकार है कि आप जुर्म न कबूल करें. इस केस में समरी ट्रायल होगा. ऐसा तभी होगा जब चालान गलत कटा हो. ऐसे में आपको कोर्ट से राहत मिल जाएगी.

ये है नए फाइन का चार्ट

Road Offence पुराना फाइन नया फाइन
बिना सीट बेल्‍ट ड्राइविंग 300 1000
टूव्‍हीलर पर ट्रिपलिंग 100 1000
बिना हेल्‍मेट ड्राइविंग 200 1000 रुपए के साथ 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्‍पेंड
एंबुलेंस (Emergency Vehicle) को रास्‍ता न देने पर 0 10000
बिना DL ड्राइविंग 500 5000
सस्‍पेंड लाइसेंस पर ड्रा‍इविंग 500 10000
ओवर स्‍पीड 400 2000
रिस्‍की ड्राइविंग 1000 5000
ड्रिंक एंड ड्राइव 2000 10000
ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना 1000 5000
बिना परमिट मिलने पर 5000 10000
ओवरलोडिंग 2000 रुपए और उसके बाद प्रति टन 1000 रुपए 2000 रुपए और उसके प्रति टन 2000 रुपए
बिना इंश्‍योरेंस  1000 2000
माइनर के ड्राइविंग करने पर 00 25000 रुपए और 3 साल की सजा, रजिस्‍ट्रेशन कैंसिल होगा और ड्राइवर मालिक दोषी माना जाएगा

ऑनलाइन भी भर सकते हैं चालान

चालान होने पर आपके पास इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से जमा करने का विकल्‍प होता है. चालान ऑनलाइन भरने के लिए echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर विजिट करना होगा.

वहां होगा चालान नंबर और रजिस्‍ट्रेशन नंबर से फाइन भरने का ऑप्‍शन मिलेगा. इसके जरिए भी आप घर बैठे फाइन जमा कर सकते हैं.