tokyo paralympics 2020 india latest news in hindi: टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी हासिल की. अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने 50 मीटर शूटिंग राइफल में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने का कारनामा किया है. इस टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में अवनि लेखरा (Avani Lekhara)  का यह दूसरा मेडल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में कुल 12 मेडल हासिल कर लिए हैं.  4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने एक बार फिर देश को खुश होने का मौका दिया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अब इस पैरालंपिक्स में चार ब्रॉन्ज, दो गोल्ड और छह सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. आने वाले दो दिनों भारतीय खेल प्रशंसक खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद कर रहे होंगे.  

गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं अवनि लेखरा

पैरालंपिक्स खेलों के इतिहास में पहली गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनि के लिए यह टोक्यो पैरालंपिक बेहद शानदार गुजरा है. इसके अलावा पुरुषों के हाई जंप कैटेगरी में प्रवीण कुमार ने 2.07 मीटर की हाई जंप में सिल्वर मेडल हासिल किया. प्रवीण कुमार ने हाई जंप में नया एशियन रिकॉर्ड भी बनाने का कारनामा किया. इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से देश में खुशी की लहर है, सोशल मीडिया पर हर कोई इनकी तारीफों के पुल बांध रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

अवनि लेखरा को 3 और देवेंद्र झाझड़िया को 2 करोड़ का इनाम  

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह अपने राज्य के खिलाड़ियों को इनाम देंगे.अशोक गहलोत ने अवनि के मेडल जीतने पर ट्विटर पर लिखा था कि Tokyo Paralympics में प्रदेश की अवनि लेखरा को स्वर्ण जीतने पर 3 करोड़, देवेंद्र झाझड़िया को रजत जीतने पर 2 करोड़ तथा सुन्दर सिंह गुर्जर को कांस्य पदक जीतने पर 1 करोड़ रूपये की राशि इनाम स्वरुप प्रदान की जाएगी.