Tokyo Olympic third Medal: इस साल टोक्यो ओलंपिक में देश की बेटियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं और वर्ल्ड चैंपियन को कांटे की टक्कर दे रही हैं. आज बॉक्सिंग के मैच में सेमीफाइनल हारने के बाद भी लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. लवलीना देश की तीसरी महिला एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने देश को ओलंपिक में कोई मेडल दिलाया है, इससे पहले मीराबाई चानू (सिल्वर) और शटलर पीवी सिंधू (ब्रॉन्ज) पदक जीतकर देश का मान पहले ही बढ़ा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आज मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में लवलीना बोरगोहेन महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) सेमीफाइनल मैच तुर्की की बुसेनाज़ सुरमेनेली के साथ था, जिसमें लवलीना 0-5 के स्कोर से हार गईं. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने नाम ब्रॉन्ज मेडल लिया है और वो भारत की तीसरी महिला बन गईं है, जिन्होंने ओलंपिक में कोई पदक जीता है. लवलीना की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. 

 

 

 

PM मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लवलीना बोरगोहेन आप बहुच अच्छा खेलीं. बॉक्सिंग रिंग में लवलीना की सफलता भारत में कई लोगों को प्रोत्साहित करेगी. ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर उन्हें खूब बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

बॉक्सिंग में कांस्य जीतने वाली दूसरी महिला

बता दें कि मैरीकॉम के बाद लवलीना बोरगोहेन दूसरी भारतीय महिला हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वैसे देखा जाए तो मैरीकॉम ने 51 किलो फ्लाईवेट में साल 2012 में कांस्य पदक जीता था लेकिन लवलीना ने 69 किलो के वर्ग में कांस्य पदक जीता है, इसलिए इस वर्ग में ब्रॉन्ज जीतने वाली वो वो भारत की पहली महिला बन जाती हैं. इसके अलावा 2008 में विजेंदर सिंह ने 75 किलो में कांस्य पदक जीता था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पीवी सिंधु ने दिलाया मेडल 

बता दें कि रविवार को पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. इस मुकाबले में सिंधु के सामने चीन की शटलर हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) थी.  पीवी सिंधु ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला गेम अपने नाम किया था. पहला गेम पीवी सिंधु ने 21-13 से जीतने में कामयाबी हासिल की. 

 

मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर

साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का पहला मेडल अपने नाम किया.  मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट में यह कारनामा किया था. 202 किलोग्राम का भार उठाकर उन्होंने भारत को सिल्वर मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की थी.