India vs Pakistan match latest news in hindi: भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर हर कोई बात कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान के कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की चिंता कुछ और ही है. मैथ्यू हेडन को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से ज्यादा दूसरे भारतीय बल्लेबाजों का खौफ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान की टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े मैथ्यू हेडन ने अपनी परेशानी बयां की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हेडन ने मीडिया से कहा कि इस बड़े मुकाबले में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी इसलिए मैच के नतीजे में नेतृत्वक्षमता की भूमिका अहम होगी. हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन का उदाहरण दिया जिन्होंने सफलता के साथ अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की अगुआई की जबकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

बाबर आजम पर होगी अधिक जिम्मेदारी

हेडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना उनके पिछले आंकड़े बताते हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने खिलाड़ियों की अगुआई की और खुद को ढाला उसने यूएई के हालात में उनकी टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मुझे लगता है कि आगामी मैचों में नेतृत्वक्षमता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यूएई के हालात में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी और वहां हालात आसान नहीं होंगे.' हेडन ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नेतृत्वकर्ता और शीर्ष बल्लेबाज के रूप में इस मैच में भूमिका निभानी होगी. 

लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होंगे सबसे बड़ा खतरा

पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होगा. मैंने उसे लड़के से प्रगति करते हुए देखा है. मैंने उसका संघर्ष और छोटे प्रारूप में उसका दबदबा देखा है. मैंने ऋषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हैं क्योंकि उन्हें मौका मिला है और वह चीजों को उसी तरह देखते हैं.'