T20 World Cup 2021 Warm-Up Matches Schedule latest news in hindi: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दो वॉर्म अप गेम खेलेगी. पहला मुकाबला भारत इंग्लैंड के खिलाफ 18 अक्टूबर को खेलेगा. वहीं दूसरे मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए इन दोनों देशों के खिलाफ खेलना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल के बाद खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा समय नहीं होगा. ऐसे में वॉर्म अप मैचों के जरिए भारतीय खिलाड़ी अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी कप्तानी में यह आखिरी टी-20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली की कोशिश भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने की होगी. टी-20 में भारत अब तक सिर्फ एक वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहा है जो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने साल 2007 में जीता था.   

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

यहां देखें वर्ल्ड कप में होने वाले वार्मअप मैचों का पूरा शेड्यूल

सोमवार 18 अक्टूबर - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

पहला मैच - अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका - साढ़े 3 बजे से

दूसरा मैच - न्यूजीलैंड बनाम आस्ट्रेलिया - साढ़े 7 बजे से

सोमवार 18 अक्टूबर - दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई

तीसरा मैच - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - साढ़े 3 बजे से

बुधवार 20 अक्टूबर - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

पांचवां मैच - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड - साढ़े 3 बजे से

छठवां मैच - साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान - साढ़े 7 बजे से

बुधवार 20 अक्टूबर - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

सातवां मैच - भारत बनाम आस्ट्रेलिया - साढ़े 3 बजे से

आठवां मैच - अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज - साढ़े 7 बजे से