IRE vs NED, 3rd Match, Group A, ICC Mens T20 World Cup 2021 latest news in hindi: आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) ने अपनी दमदार गेंदबाजी से एक नया इतिहास रच दिया है. सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) ने लगातार चार विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) टी-20 वर्ल्ड कप में चार गेंदों में चार विकेट झटकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में सोमवार को नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर सीलार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने महज एक रन में अपने सलामी बल्लेबाज बेन कूपर का विकेट गंवा दिया. बेन कूपर अपना खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए. बास डी लीडे भी सिर्फ 7 रन जोड़ सके और विकेट गंवा बैठे. 51 रन के स्कोर पर  नीदरलैंड्स अपने दो विकेट खो चुकी थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

कर्टिस कैंफर ने रचा इतिहास

लेकिन पारी का 10वां ओवर करने आए कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) ने इस ओवर में नीदरलैंड्स के चार खिलाड़ी को लगातार आउट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. इससे पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) 4 गेंद पर 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले कर्टिस कैंफर दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

नीदरलैंड्स ने बनाए 20 ओवर में 106 रन

लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने वाली नीदरलैंड्स 20 ओवर में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए मैक्स ओडोड (Max ODowd) ने सबसे अधिक 51 रन बनाने का काम किया. कर्टिस कैंफर ने कॉलिन एकरमैन, रियान टेन डोइशे, Scott Edwards और रूलोफ वैन डेर मेरवे को एक ही ओवर में आउट किया.