अमेजन प्राइम पर शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को फिल्म शकुंतला देवी रिलीज हुई की गई है. और शुक्रवार 31 जुलाई को जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सबसे तेज ह्यूमन कम्प्यूटेशन (Fastest Human Computation) के सर्टिफिकेट से शकुंतला देवी को नवाज़ा था. सबसे तेज ह्यूमन कम्प्यूटेशन का रिकॉर्ड महज 28 सेकेंड रहा था. यह रिकॉर्ड शकुंतला देवी ने लंडन के इम्पीरियल कॉलेज में जून 18, 1980 को बनाया था, जब उन्होंने दो 13 डिजिट नंबर को मल्टीप्लाई किया था. शकुंतला देवी को 'ह्यूमन कंप्‍यूटर' भी कहा जाता है. यह सर्टिफिकेट उनकी बेटी अनुपमा बेनर्जी ने रिसीव किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शकुंतला देवी के किरदार में विद्या

अनुपमा बेनर्जी महज़ 10 साल की थीं जब उनकी मां शकुंतला देवी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अनुपमा की मानें तो लंडन के Trocadero Centre में आज भी उनकी मां की तस्वीर है. इस रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट के साथ विद्या बालन ने भी पोज देकर अपनी फ़िल्म प्रमोट किया था. फिल्म में विद्या बालन मैथमेटिशन शकुंतला देवी (Shakuntla Devi) का किरदार निभा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में ही विद्या बालन ने दिखा दिया है कि वह कमाल की एक्टर हैं और मुश्किल से मुश्किल रोल को भी चुटकी बजाते ही कर लेती हैं. 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी का बात करें तो यह बंगलुरु के एक छोटे से गांव से शुरू होती है, जहां शंकुतला देवी का जन्म होता है. 5 साल की उम्र से ही लोगों को शकुंतला के मैथ्स को लेकर खास टैलेंट का पता चल जाता है. गरीबी के चलते शकुंतला देवी के पिता उनके इस टैलेंट को रोजगार का जरिया बना लेते हैं. शकुंतला से लगातार शो करवाए जाते हैं और उन्हीं पैसों से घर खर्च चलाया जाने लगता है. इस बीच शकुंतला देवी के परिवार मे कुछ ऐसी भी घटनाएं होती है, जिससे वह अपने पिता से नफरत करने लगती हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फिल्म के किरदार

फिल्म में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा, अमित साध, जिशु सेनगुप्ता जैसे सितारों ने काम किया है. फिल्म में आपको एंटरटेनमेंट-ड्रामा का फुल डोज देखने को मिलेगा. फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं. इसकी स्क्रिप्ट नयनिका महतानी और डायलॉग्स इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.