आज 15 दिसंबर शुक्रवार से राजस्‍थान की कमान भजन लाल शर्मा के हाथों में होगी. राजधानी जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर राजस्‍थान के राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई. राजस्‍थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा का आज जन्‍मदिन भी है, ऐसे में जन्‍मदिन पर उन्‍हें बेहतरीन तोहफा मिला है. वे राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को भी मंत्री मंडल सदस्य डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाई गई. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, डॉ. मोहन यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए.

भजन लाल शर्मा का राजनीतिक करियर

15 दिसंबर 1967 में भरतपुर जिले के नदबई के अटारी गांव में जन्‍मे भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. उनके राजनीतिक करियर की अगर बात करें तो उन्‍होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत स्कूल के दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए की थी. बाद में वे वहां के जिला सह-संयोजक और सह-जिला प्रमुख बने. इसके बाद भजन लाल शर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल कर लिया गया और 27 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव के सरपंच बन गए.

भजन लाल शर्मा लगातार चौथी बार भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं. उन्‍होंने 2003 के विधानसभा चुनाव में राजस्थान सामाजिक न्याय मंच (आरएसएनएम) के टिकट पर भरतपुर के नदबई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पांचवें स्थान पर रहे, उन्हें 5,900 से अधिक वोट मिले और 6.28% वोट शेयर के साथ उनकी जमानत जब्त हो गई. 2023 के राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद, उन्हें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में चुना गया. 12 दिसंबर 2023 को, पहली बार विधायक बनने के बाद, उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया.