Prime Minister Narendra Modi rakhi sister sends him rakhi: इस साल भाई-बहन का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन रविवार (23 अगस्त) को मनाया जाएगा. भाई बहनों के लिए यह दिन बेहद खास होता है. इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है. रक्षाबंधन वाले दिन भाई बहन एक-दूसरे के घर मीलों का सफर तय कर के आते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी वाले दिन कई जगहों से बहन राखी के रूप में अपना प्यार भेजती रहती हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए अक्सर नरेंद्र मोदी भी महिलाओं से राखी को लेकर अपनी दिल की बात करते रहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महिला पिछले 25-30 सालों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेज रही हैं. वैसे तो पीएम मोदी को देश के कई हिस्सों से महिलाएं रक्षाबंधन के लिए राखी भेजती हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख काफी पहले से नरेंद्र मोदी को राखी बांधती आ रही हैं. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरएसएस से जुड़े हुए थे, उस दौरान ही पीएम की मुलाकात कमर मोहसिन शेख से हुई थी और तब से लेकर आज तक हर रक्षाबंधन पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को राखी बांधने का काम किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

रक्षाबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी की बहन ने जताई ये ख्वाहिश

न्यूज एजेंसी एएनआई में छपी खबर के मुताबिक इस साल पीएम नरेंद्र मोदी को कमर मोहसिन शेख की तरफ से राखी भेज दिया गया है. एएनआई से बात करते हुए कमर मोहसिन शेख ने कहा कि मैं नरेंद्र भाई को पिछले 24-25 साल से राखी बांध रही हैं, इस बार भी राखी को लेकर मैं उत्साहित हूं. उन्होंने इसके साथ ही नरेंद्र मोदी से मिलने की ख्वाहिश भी जाहिर की. पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनका पहला रक्षाबंधन तब था जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता हुआ करते थे. 

पाकिस्तान की रहने वाली हैं कमर मौहशीन शेख

मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली कमर मौहशीन शेख शादी के बाद भारत आ गई थीं. इसके बाद से वह भारत में ही रह रही हैं. भारत में वह अहमदाबाद शहर में रहती है. जहां उनके पति पेंटर का काम करते हैं. साल 2017 में रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर उन्हें राखी पर आने के लिए कहा था. मोहसिन ने एक बार कहा था कि वह आज जो कुछ भी हूं सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से हैं. उन्होंने कहा कि वह हर रक्षाबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी को प्यार के रूप में राखी भेजती रहेंगी.