Night curfew in Chandigarh: कोरोना मामलों में अचानक आई तेजी के साथ, चंडीगढ़ (Chandigarh) प्रशासन ने मंगलवार को शहर में रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा कर दी है. नाइट कर्फ्यू रोजाना सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी काम के लिए इजाजत होगी. हालांकि, कर्फ्यू के दौरान किसी भी सभा को अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी रेस्तरां (Restaurants) को रात 10 बजे तक बंद कर दिया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर ने इस संबंध में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता में निर्णय लिया. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) जीडी पुरी के मुताबिक, अस्पताल ने 17,000 नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से 1,900 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

चंडीगढ़ में पॉजिटिव दर 11.2 प्रतिशत थी. साथ ही बताया अस्पताल ने 170 पॉजिटिव लोगों को भर्ती किया है, जिनमें से 50 प्रतिशत पंजाब से, 25 प्रतिशत चंडीगढ़ और बाकी राज्यों से हैं.

निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं अमनदीप कंग ने कहा कि उन्होंने 31,394 परीक्षण किए हैं और पॉजिटिव दर 12.7 प्रतिशत है. मार्च में, पॉजिटिव दर 9.1 प्रतिशत, मृत्यु दर 0.5 प्रतिशत रही. प्रशासक ने पुलिस को नाइट कर्फ्यू के कड़ाई से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें