Night Curfew Ends: कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही तमाम राज्य सरकारें पाबंदियां कम कर रही हैं. पंजाब सरकार ने भी वीकेंड और नाईट कर्फ्यू खत्म करने का एलान किया है. अब इनडोर में 100 और आउटडोर के कार्यक्रम में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी घोषणा की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया एलान

पंजाब में अब बार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम मॉल इत्यादि खोले जा सकेंगे. लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि स्टाफ और विजिटर्स ने कोरोना वैक्सीन के कम-से-कम एक डोज ले ली हो. वहीं कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स इत्यादि को भी खोलने की परमीशन दे दी गई है लेकिन इसके लिए भी वैक्सीन के सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी. वहीं राज्य में अभी स्कूल बंद रहेंगे. आपको बता दें कि पंजाब में कोविड पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.4 प्रतिशत हो गई है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.