Milk Price Hike: बढ़ते इन्फ्लेशन (Inflation) की वजह से दूध के दामों में उछाल देखा जा रहा है. मदर डेयरी ( Mother Dairy) ने हाल हीं में दूध की कीमते बढ़ाई थी. अब कर्नाटक दुग्ध संघ (Karnataka Milk Federation) ने नंदिनी (Nandini) ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है. पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ बैठक में KMF ने दामों को 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन फैसला दूध और दही दोनों के ही दामों को 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाने का हुआ. KMF के अध्यक्ष बालचंद्र जारकीहोली ने बेंगलुरु में एक बैठक के बाद कहा कि ‘हमें उपभोक्ताओं और किसानों को ध्यान में रखते हुए कीमत बढ़ाई है. हम इसमें जनता का सहयोग चाहते है ’.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई कीमतें गुरुवार से लागू हो गयी हैं. KMF के प्रबंध निदेशक (Managing Director) की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि स्पेशल दूध- शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत 9 प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 

क्या होंगे दूध और दही के नए रेट

 

प्रबंध निदेशक (Managing Director) ने बताया कि डबल टोंड दूध की कीमत अब 38 रुपए, टोंड दूध 39 रुपए, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध 40 रुपए, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध 44 रुपए, विशेष दूध 45 रुपए, शुभम दूध 45 रुपए, समृद्धि दूध 50 रुपए और संतृप्ति दूध का भाव 52 रुपए प्रति लीटर होगा. साथ ही नंदिनी दही की कीमत 47 रुपए प्रति किलो होगी. 

मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध के दाम 

नंदिनी ब्रांड में कीमत बढ़ने से पहले दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के रेट में 1 रुपए की बढ़ोतरी की थी. टोकन वाला दूध भी 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है. मदर डेयरी की तरफ से ये बढ़ाई हुई दरें 21 नवंबर से लागू हो गई हैं. लागत बढ़ने की वजह से कीमत में बढ़ोतरी की बात कही गई है. दिल्ली- एनसीआर में रोज़ाना 30 लाख लीटर से ज़्यादा दूध सप्लाई करने वाली मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दामों में बढ़ोतरी की है.