Mahashivratri 2021 LIVE webstream: आप महाशिवरात्रि 2021, 11 मार्च 2021 को सद्गुरु के साथ मना सकते हैं, जो शाम 6 बजे IST/12:30 pm बजे से शुरू होगी. सद्गुरु महाशिवरात्रि LIVE इवेंट ईशा योग केंद्र से ऑनलाइन स्ट्रीम होगा.

  • सद्गुरु द्वारा महाशिवरात्रि के दिन ऊर्जावान बनाए गए रुद्राक्ष निःशुल्क भेंट किए जा रहे हैं. घर लाएं आदियोगी शिव की कृपा. 
  • आधी रात में, सद्गुरु इस मोहत्सव में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को एक बहुत शक्तिशाली ध्यान में दीक्षा देंगे, जो इस रात्रि कार्यक्रम में होने वाली सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. 
  • जो लोग महाशिवरात्रि के दौरान ईशा योग केंद्र में नहीं आ सकते हैं वे कुछ सरल बातों का पालन करके इस अवसर का लाभ ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखें सध्गुरु महाषिवरात्रि 2021 लाइव इवेंट (WATCH Sadhguru Mahashivratri 2021 Event LIVE here)

Maha Shivratri 2021: क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि और क्या है इसका महत्व? जानें सदगुरु ने क्या कहा ?

सदगुरु बताते हैं कि इस रात का खास महत्व है और इसका हम बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. हमारी भारतीय संस्कृति में साल के 365 दिन उत्सव मनाए जाने की परंपरा है. इसे ऐसा कहें कि साल में सभी दिन उत्सव मनाने के लिए कुछ न कुछ बहाना चाहिए. कभी हम ऐतिहासिक घटनाओं को याद करते हैं तो कभी जीत को याद करते हैं. खास मौके जैसे कि कटाई, बुआई का जश्न मनाकर स्वागत करते हैं. हर परिस्थिति के लिए हमारे पास हर तरह का त्योहार है, लेकिन महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2021) इन सबसे अलग है और उसका खास महत्व है.

Maha Shivratri 2021: सद्गुरु ने बताया- महाशिवरात्रि की रात आखिर क्यों नहीं सोना चाहिए, क्या है इसका महत्व,

महाशिवरात्रि की रात का महत्व क्या है? आखिर क्यों महाशिवरात्रि की रात में जागना चाहिए. इस रात में किए जाने वाले योग विज्ञान का भी क्या महत्व है, ये विस्तार से बेहद अहम जानकारी अध्यात्मिक गुरु सद्गुरु (Sadguru) ने दी है. सद्गुरु महाशिवरात्रि की रात के महत्व के बारे में बताते हैं. सद्गुरु कहते हैं कि महाशिवरात्रि को बैठकर जागना और पूरी रात जागते रहना, वो भी रीढ़ को एकदम सीधी मुद्रा में करके बैठना बेहद फायदेमंद है.

सद्गुरु कहते हैं कि इस रात को सिर्फ जागते रहने की रात न बनने दें. इस रात को जागृति की रात बना लें. सद्गुरु कहते हैं कि इस रात को शिवरात्रि के महत्व को योग, रहस्य और दूरदर्शिता से समझें. वीडियो में महाशिवरात्रि की इस रात क्यों सोना नहीं चाहिए, ये सद्गुरु ने बताया है. सद्गुरु के इस वीडियो में जानें कि आप इस अभूतपूर्व रात की आध्यात्मिक संभावनाओं को ग्रहण करने के लिए खुद को कैसे तैयार कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें