T20 World Cup latest news in hindi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की शुरुआत रविवार से हो गई है. 17 से लेकर 14 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड और वेस्टइडीज की टीम फेवरेट मानी जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को ओमान और पापुआ न्यू गिनी (Oman vs PNG) के बीच खेला जाएगा, जबकि शाम को दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड (Bangladesh vs Scotland) के बीच खेला जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में आखिरी बार टी-20 टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे. ऐसे में कोहली की कोशिश अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने की होगी. इस बार वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे नियम भी होंगे जो साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में देखनो को नहीं मिले थे. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अगर कोई मुकाबला ड्रा होता है तो ऐसी स्थिति में सुपरओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

टाई होने की स्थिति में टीमों के बीच खेला जाएगा सुपरओवर

पहले वर्ल्ड टी-20 के दौरान टाई होने की स्थिति में बोल्ड आउट कर नतीजा निकाला जाता था. लेकिन इस बार सुपरओवर के जरिए मैच का रिजल्ट निकाला जाएगा. इसके अलावा बारिश या किसी और वजह से मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वॉइंट्स बांटा जाएगा. हालांकि, कुछ मुकाबलों के लिए रिजर्व डे के तौर पर दिन रखा गया है. सेमीफाइनल, फाइनल जैसे बड़े मुकाबलों में अगर बारिश आती है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है.  

टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार होगा डीआरएस का इस्तेमाल

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा. आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिये जारी खेल के नियमों में डीआरएस को भी शामिल किया है. इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी डीआरएस का उपयोग नहीं किया गया. आखिरी बार जब 2016 में टी20 विश्व कप खेला गया था तब इस प्रारूप में डीआरएस का उपयोग नहीं किया जाता था. डीआरएस का किसी आईसीसी टी20 टूर्नामेंट में पहली बार वेस्टइंडीज में खेले गये महिला टी20 विश्व कप 2018 में उपयोग किया गया था.