India vs New Zealand latest Cricket Score, 2nd Test, Day 2: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले कुछ समय से कमाल के फॉर्म में हैं. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन हर मैच के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में अश्विन ने 8 ओवर में महज 8 रन खर्च कर 4 विकेट झटकने का काम किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी इस दमदार गेंदबाजी के दम पर अश्विन ने अपना नाम एक खास क्लब में शामिल कर लिया है. भारत के लिए एक टेस्ट पारी में चार विकेट लेने का यह काम अश्विन ने अपने करियर में 50वीं बार किया. भारत के लिए अश्विन ने अधिक ऐसा सिर्फ अनिल कुंबले करने में सफल रहे हैं. वहीं हरभजन सिंह 41 और कपिल देव 40 बार यह कारनामा कर चुके हैं. सबसे अधिक बार कुंबले ने अपनी टेस्ट करियर में 66 बार पारी मे चार विकेट ले चुके हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन पर हुई ऑल आउट

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 62 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन के खेल की समाप्ती पर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 332 रन की कर ली. शनिवार को स्टंप्स के समय मयंक अग्रवाल (नाबाद 38) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 29) क्रीज पर मौजूद थे. इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी दस विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए, जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गई थी.

10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले पटेल ने कही यह बात

न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल ने कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें. अपने माता पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47 . 5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिये . उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है. मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की.