Rohit Sharma creates world record: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. धर्मशाला में रोहित का यह 125वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. इसके साथ ही रोहित वर्ल्ड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में इतने मैच खेलने का रिकॉर्ड है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक के नाम पहले सबसे अधिक इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड  था, जिसे रोहित ने तोड़ दिया है. सबसे अधिक टी-20 मुकाबले खेलने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में दो पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हैं। मलिक के बाद तीसरे नंबर पर उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी ने लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा    125 मैच के साथ टॉप पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी 98 मुकाबले के साथ मौजूद हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक कुल 97 मैच खेले हैं. जबकि सुरेश रैना 78 तो वहीं शिखर धवन के नाम 68 मैच हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट पर आने वाले समय में भी टॉप पर बने रहेंगे क्योंकि वह भारतीय टीम के कप्तान हैं.

भारतीय टीम में हुए ये बड़े बदलाव

मैच की बात करें तो रविवार को श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम ने चार बदलाव किए हैं. चोटिल ईशान किशन मैच से बाहर है जबकि जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है. उनकी जगह आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है.