IND vs PAK T20 World Cup latest news in hindi: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ टीम में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन वह पूरी तरह फिट नजर नहीं आए. पंड्या ने गेंदबाजी और फील्डिंग नहीं की. वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी वह संघर्ष करते दिखाई पड़े. इस दौरान वह चोटिल भी हो गए जिससे टीम की परेशानी और बढ़ गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई जिसके बाद वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की. पंड्या की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है लेकिन उन्हें एहतियातन स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया. हार्दिक पंड्या बतौर फीनिशर टीम के साथ जुड़े हैं, ऐसे में उनका फिट होना बेहद जरूरी होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

चोट के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल

बीसीसीआई की मीडिया टीम ने कहा कि हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी. वह स्कैन के लिये गए थे. भारत को अब अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है. गौरतलब है कि भारत को ICC T20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत का 29 साल से वर्ल्ड कप में चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया. 

भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं पंड्या

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने कहा था कि वह टी20 विश्व कप में कम से कम नॉकआउट से पहले तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाएंगे. हार्दिक ने कहा कि पीठ अब बेहतर है लेकिन मैं अभी गेंदबाजी नहीं करूंगा. मैं नॉकआउट तक गेंदबाजी करने में सक्षम होना चाहता हूं. टीम प्रबंधन और मुझे दोनों को फैसला करना होगा कि कब मुझे गेंदबाजी शुरू करनी चाहिए. हार्दिक ने पिछले कुछ समय के लिए गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने कहा कि छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है.