मोदी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार के साथ अन्य सहकारी तथा सहायक कंपनियां भी किसान हित में फैसले ले रही हैं. इस कड़ी में देश की सबसे बड़ी सहकारी संस्था 'इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड' (IFFCO) ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP Complex) सहित कई खाद की कीमतों में 50 रुपये की कटौती की है. इफको ने यह फैसला कच्चे माल और वैश्विक कीमतों में हुई कटौती के बाद किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IFFCO ने फर्टिलाइजर (fertilizer) के दाम घटा दिए हैं. फास्फोरस, नाइट्रोजन, पोटाश वाले कांप्लेक्स फर्टिलाइज़र के दाम 50 रुपये प्रति बैग घटाए गए हैं. 

इफको (IFFCO) के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी के मुताबिक, कंपनी ने डीएपी के अलावा अन्य खाद की खुदरा कीमतों में कटौती की है.

 

IFFCO ने डीएपी की 50 किलो की बोरी की नई कीमत 1250 रुपये कर दी है. पहले इसकी खुदरा कीमत 1300 रुपये थी.

एनपीके-1 कॉम्पलेक्स की कीमत 1250 रुपये से घटाकर के 1200 रुपये हो गई है और एनपीके-2 की कीमत 1260 रुपये से घटाकर के 1210 रुपये की गई है.

एनपी कॉम्पलेक्स की कीमत अब 950 रुपये हो गई है. नीम कोटेड यूरिया (Urea) की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. नीम कोटेड यूरिया की कीमत 266.50 रुपये प्रति बोरी है.

नए दाम अब इस तरह होंगे-

DAP फर्टिलाइज़र - 1200रुपये / बैग 

NPK -फर्टिलाइज़र -1175 और 1185 रुपये / बैग 

NP फर्टिलाइज़र -975 रुपये /बैग