Star Sports hikes ad rates for India: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 24 अक्टूबर को वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में 20 दिन से भी कम का समय़ रह गया है. ऐसे में फैंस की बेताबी भी मैच को लेकर बढ़ती ही जा रही है. मैदान के अंदर जहां खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी तो वहीं बाहर का माहौल भी इस मुकाबले की वजह से काफी गर्म रहने वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले जब साल 2019 वर्ल्ड कप में क्रिकेट मैच प्रसारक ने भारत-पाकिस्तान मैच के कुछ स्लॉट की ब्रिकी की थी. तब इसमें 10 सेकंड्स के लिए 20 लाख रुपये लिए गए थे. ऐसे में इस साल एड के लिए खर्च करने वाले रकम में और बढ़ोतरी होने के आसार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि इस साल मैच के लिए विज्ञापनदाता 10 सेकंड्स के लिए करीब 30 से 35 लाख रुपये दे सकते हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के पास पहले से ही 14 प्रायोजक हैं. Dream 11, Byju's, Phonepe, Thumps, Vimal, Havells, JioMart, netmeds.com सह-प्रस्तुतकर्ता प्रायोजक हैं, और आकाश, स्कोडा, व्हाइटहाटजर, ग्रेट लर्निंग, CoinDCX, और Trends सहयोगी प्रायोजक हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विज्ञापन दिखाना पड़ेगा महंगा

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ज्यादातर कंपनियां चाहती हैं कि उनका विज्ञापन टीवी पर दिखाया जाए. खासतौर पर जब माहौल वर्ल्ड कप का हो तो कंपनियों की कोशिश इस काम के लिए और तेज होती है. भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीवी पर विज्ञापन दिखाना कंपनियों के लिए इतना महंगा आखिर क्यों होता है? इसके पीछे कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्ते के बीच लोगों का देश से प्यार माना जा सकता है. 

17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है वर्ल्ड कप

दोनों ही देशों के लोगों का अपने देश के साथ भावनात्मक लगाव है. यही वजह है कि जब भी इन दोनों देशों का मुकाबला मैदान पर होता है कई रिकॉर्ड टूटते हैं. वर्ल्ड कप में आज तक भारत पाकिस्तान से कोई मुकाबला नहीं हारा है. भारतीय दर्शकों की संख्या भी पाकिस्तानी दर्शकों के मुकाबले ज्यादा है. वर्ल्ड का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि टूर्नामेंट14 नंवबर को फाइनल के साथ  खत्म किया जाएगा. इस दौरान कुल 29 मैच खेले जाएंगे.