महाराष्ट्र (Maharashtra) में फर्जी कंपनियां (Shell corporations) बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी (GST Evasion) का मामला सामने आया है. जांच से पता चला है कि इस फर्जीवाड़े को चार्टर्ड अकाउंटेंट एक पिता और पुत्र ने मिलकर अंजाम दिया है. पिता-पुत्र ने मिलकर सरकार को 541 करोड़ रुपये के टैक्स की चपत लगाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवी मुंबई के जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करके चार्टर्ड अकाउंटेंट योगेश जगीवाला और उसके बेटे नीलेश जगीवाला के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.   

इन दोनों ने मिलकर करीब 3,000 करोड़ के फर्जी रसीद (GST Fake Invoice) जारी की. इन्होंने 8-10 फर्जी कंपनियां बनाई हुई हैं. 

 

मुंबई, बेलापुर की सीजीएसटी कमिश्नर मनप्रीत अरोड़ा ने बताया कि इन लोगों ने कोई सामान भेजे बिना ही फर्जी बिलों के आधार पर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया. उन्होंने लगाया आरोपी पिता को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया, जबकि बेटे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. 

 

बता दें कि इससे पहले भी मुंबई के जीएसटी डिपार्टमेंट ने पान मसाला, गुटखे की 225 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया था. इस मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था.