G20 Meeting 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को G20 के मंच पर सभी देशों के साथ कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म को मुफ्त में साझा करने की बात कही. वित्त मंत्री ने कहा कि 'मानवीय जरूरतें' कॉमर्शियल फायदों से कहीं ऊपर हैं .

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि G20 में वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंकों के गवर्नरों की मीटिंग में दूसरे दिन भाग लेते हुए सीतारमण ने बताया कि कैसे भारत ने महामारी के दौरान टेक्नोलॉजी की सहायता से सभी तक आवश्यक सेवाओं को पहुंचाया.

टेक्नोलॉजी ने दिया हमारा साथ

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि कैसे CoWIN एप्लिकेशन के इस्तेमाल से देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया गया और भारत इसे सभी देशों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराना चाहता है. क्योंकि हम मानते हैं कि मानवीय जरूरते (humanitarian needs) कॉमर्शियल फायदों से अधिक महत्वपूर्ण हैं.

 

बैठक के दौरान वित्त मंत्रियों के बीच इकोनॉमिक रिकवरी, सस्टेनेबल फाइनेंस और इंटरनेशनल टैक्सेशन पर बातचीत हुई.

इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए बताया इन्हें जरूरी

आर्थिक सुधारों पर बात करते हुए FM निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक रिकवरी के लिए 3 उत्प्रेरकों (Catalysts)-डिजिटलीकरण, क्लाइमेट एक्शन, टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की. सीतारमण ने यह भी बताया कि महामारी के इस दौर में कैसे टेक्नोलॉजी देश की सहायक बनी.

G20 ने किया बिजनेस टैक्स में बड़ा सुधार

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन वित्त मंत्री ओलाफ स्कोल्ज ने कहा है कि G20 ने बिजनेस टैक्स में बड़ा सुधार किया है. आज सभी देश मिनिमम टैक्स का रास्ता खोजने वाले इस इंटरनेशनल प्रोसेस का समर्थन करेंगे. यूरोपीयन यूनियन के 'डिजिटल लेवी' की योजना के बारे में पूछे जाने पर, स्कोल्ज ने कहा कि एक वैश्विक समाधान की जरूरत है.