टमाटर सब्जियों की लिस्ट में रोज शामिल होने वाला आइटम है. त्योहारी सीजन में इसके दाम आज भी खुदरा बजार में अलग अलग जगहों पर 25 से 40 रुपए प्रति किलो का बना हुआ है. लेकिन महाराष्ट्र के नाशिक और औरंगाबाद के किसानों ने टनो से टमाटर सड़क कनारे फैंक दिया. वह इसलिए क्योंकि सब्जी मंडियों में टमाटर के थोक भाव व्यापारियों ने 1 से 3 रुपए प्रति किलो की दर पर लगाए थे. टमाटर फैंके जाने का वीडियो देखते ही देखते वायरल भी हुआ. 

खुदरा रेट में भारी अंतर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भले ही टमाटर के दाम थोक बाजार में 2-3 रुपए प्रति किलो लगाए जा रहे हों लेकिन असल में खुदरा बाजार में इसका फायदा आम खरिदारों को होता नजर नहीं आ रहा है. खुद अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां टमाटर के खुदरा दाम 25 से 30 रुपए प्रति किलो तक वसूले जा रहे हैं. जाहिर है ग्राहकों को बंपर पैदावार के सीजन में भी कोई रियायत नहीं मिलती दिखाई दे रही है. उधर किसान भी थोक भाव से ज्यादा टमाटर उत्पादन में लागत लगा चुका होता है, लगात से कम दाम में टमाटर बेचने को वो भी तैयार होता दिखाई नहीं दे रहा है.    

न केवल महाराष्ट्र बल्कि दिल्ली में टमाटर के दाम प्रति किलो 40 रुपए, भोपाल में ये 30 रुपए, जयपुर में थोक बजार में टमाटर 2 हजार रुपए क्विंटल और खुदरा बाजार में 30 से 35 रुपए प्रति किलो की दर से  टमाटर बिक रहा है. नाशिक में

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किसानों को कम दाम

टमाटर फैंकने का सिलसिला औरंगाबाद से शुरू हुआ. औरंगाबाद के गंगापुर से किसान ट्रैक्टर में टमाटर भर के आए थे. लेकिन उन्हें लासुर मंडी में टमाटर के रेट 3-4 रुपए प्रति किलो दिए जाने पर किसानों ने इन टमाटर को हाईवे किनारे फैंक दिया. शिल्लेगांव पुलिस थाने के इंस्पेक्टर रवींद्र खांडेकर बताते हैं कि किसानों ने दो से तीन ट्रैक्टर टमाटर का माल भर कर लाया और आंदोलन करने लगे. लेकिन बात नहीं बनने पर ये सारा माल हाईवे किनारे फेंक दिया. इससे यातायात प्रभावित नहीं हुआ.

रु. 1 तक गिरा भाव 

किसानों ने मंडी के थोक खरिदारों से मांग की कि उनके टमाटर को उचित दाम दिए जाएं.  गंगापुर के किसान और धमोरी खुर्द गांव के उपसरपंच रवींद्र चव्हान बताते हैं कि टमाटर के 25 किलो के क्रेट को 100 रुपए के दाम लगाए गए. जबकि 300 रुपए क्रेट के रेट दिए जाने पर भी न घाटा न नफा का सौदा होता है. उन्होंने सरकार से इस नुकसान भरपाई को करने की मांग की है.

कृषि उपज मंडी का डेटा भी बताता है कि अगस्त में होलसेल टमाटर के भाव 750.63 रुपए प्रति क्विंटल रहे हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में टमाट दो हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिका है. इस साल जुलाई में भी टमाटर बिक्री के दाम एक हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके हैं.

नाशिक जो टमाटर खरीदी की बड़ी मंडी माना जाता है, यहां भी अगस्त महीने में टमाटर 664 रुपए प्रति किलो की दर पर खरीद चुका है. वहां टमाटर के दाम एक रुपए तक जा पहुंचा है. जिले के सटाणा, निफाड के किसानों को गुरुवार हुए  20 किलो के क्रेट के दाम 20 रुपए तक गिराकर लगाए गए.