केंद्र सरकार का फोकस अगले दो सालों में देश के किसान की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने पर है. इसके लिए तमाम योजनाएं शुरू की गईं और कई स्तरों पर किसानों को राहत पैकेज का ऐलान किया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने जो भी योजनाएं शुरू की हुई हैं निश्चित ही उनमें वे सभी बातें शामिल हैं, जिनसे किसान की आमदनी बढ़े और उनकी स्थिति में सुधार आए. यहां हम ऐसी ही कुछ योजनाएं लेकर आए हैं, जिन पर अमल करके कोई भी किसान अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकता है. 

केंद्र सरकार की किसानों के लिए योजनाएं-

- कुसुम योजना (PM KUSUM Yojana)

- कृषि यंत्र योजना (Krishi Yantra Yojana)

- किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card)

- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana)

पीएम कुसुम योजना

हमारे देश की ज्यादातर खेती मॉनसून के भरोसे है. अगर कहीं ज्यादा बारिश या सूखा पड़ जाए तो किसान की सारी मेहनत चौपट. इस समय भले ही बिहार, असम समेत देश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब का बड़ा इलाका सूखे से जूझ रहा है. खेतों में धान की फसल खड़ी है और धान के लिए हमेशा पानी चाहिए. डीजल के दाम आसमान पर हैं. ऐसे में किसान परेशान हैं कि वे अपनी फसल कैसे बचाएं.

इन राज्यों में बिजली का हाल भी किसी से छिपा नहीं है. इसके अलावा ज्यादातर जगहों पर खेतों तक बिजली नहीं पहुंचने से ट्यूबवेल (Tube well) से खेती करना मुमकिन नही हैं.

इन हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM-Kusum) शुरू की हुई है. 

इस योजना से किसान अपने खेत में सूरज की रोशनी से चलने वाले सोलर पंप ( Solar Pump) लगा सकते हैं. इससे कई फायदे हैं. किसान को सिंचाई के लिए न तो आसमान के भरोसे रहना पड़ेगा और न ही खेत का गला तर करने के लिए महंगा डीजल फूंकना पड़ेगा. एक बड़ा फायदा यह है कि कुसुम योजना से तैयार बिजली को बेचकर किसान अलग से कमाई भी कर सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारत सरकार की कुसुम योजना के तहत कोई भी किसान अपनी खाली जमीन पर सोलर पैनल व सोलर पंप लगाकर खेत की पैदावार बढ़ा सकते हैं. कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने के लिए सरकार किसानों को लोन और सब्सिडी भी दे रही है. इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी किसान भारत सरकार की वेबसाइट mnre.gov.in से हासिल कर सकते हैं. 

कृषि यंत्र योजना

आज बिना मशीनरी के खेती करना मुमकिन नहीं है. अगर खेती को फायदे का सौदा बनना है तो उसके लिए मशीनों का इस्तेमाल करना ही होगा. ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर, कल्टीवेटर समेत आज तमाम ऐसी मशीनें आ चुकी हैं, जिनके इस्तेमाल से हम खेती के काम को बहुत ही सरलता और कुशलता से कर सकते हैं. लेकिन खेती की मशीनों को खरीदना भी हर किसान के बस की बात नहीं होती है. ऐसे में सरकार उनकी मदद करती है.

केंद्र की मदद से हर राज्य में कृषि यंत्रों में अनुदान दिया जाता है. यह छूट राज्य और मशीन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इस छूट के बारे में किसान अपने जिले के कृषि अधिकारी से जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश के किसान upagripardarshi.gov.in और राजस्थान के किसान www.agriculture.rajasthan.gov.in वेबसाइट और मध्य प्रदेश के किसान dbt.mpdage.org पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के हर किसान को सरकार हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किश्तों में दिया जाता है. इसके लिए किसान अपने गांव के पटवारी या पीएम-किसान की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.