Dhanteras 2021 Date & Time: धनतेरस (Dhanteras) कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. धनतेरस 2 नवंबर, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है. धन संपदा में इजाफा होता है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. यही वजह है कि स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग भी उस दिन शेयर और सोने में पैसा निवेश करते हैं. लेकिन, इस बार कुछ खास वजह से यह दिन निवेशकों के लिए शुभ हो सकता है.

शुभ मुहूर्त और टाइम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनतेरस (Dhanteras 2021) इस साल 2 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को है. धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुंद्र मंथन से धन्वन्तरि प्रकट हुए. धन्वन्तरी के हाथों में अमृत से भरा कलश था. धनतेरस (Dhanteras) के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है. 2 नवंबर को प्रदोष काल शाम 5 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 11 मिनट तक का है. वहीं वृषभ काल शाम 6.18 मिनट से रात 8.14 मिनट तक रहेगा. धनतेरस के दिन पूजन मुर्हुत शाम 06.18 बजे से रात 08.14 बजे तक रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन से सेक्टर में निवेश से मुनाफा?

ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि-गुरु की इस युति का व्यापार, उद्योग और कार्यक्षेत्र में अच्छा असर देखा जा सकता है. ऐसे में इंश्योरेंस, ऑटो, सीमेंट, ऑयल कंपनी, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रानिक्स से जुड़े क्षेत्र में निवेश या खर्च करने से मुनाफा मिल सकता है. वहीं, बृहस्पति की कृपा से एजुकेशन और मेडिकल साइंस जैसे क्षेत्रों में भी लाभ दिखाई दे रहा है.

निवेशकों के लिए खास है दिन

निवेशकों के लिए भी यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है. 'धनतेरस' के दिन कमाई का पोर्टफोलियो (investment portfolio) तैयार करना चाहिए. शेयर बाजार (Stock Market) में मुनाफा कमाना आसान नहीं है. बाजार में निवेश (investment) को लेकर हमेशा ये दुविधा होती है कि पैसा बनेगा या फिर डूबेगा. लेकिन, बाजार के उतार-चढ़ाव में भी मुनाफा कमाने का मंत्र है. 

ज़ी बिज़नेस के साथ तैयार करें पोर्टफोलियो

धनतेरस के मौके पर Zee Business के साथ अपना पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं. Zee Business के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट धनतेरस और दिवाली के लिए स्टॉक चुनकर लाएंगे, जो आपको मुनाफा दिला सकते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स के साथ अपने पोर्टफोलियो में धन की वर्षा करने वाले स्टॉक्स को शामिल करने के लिए तैयार रहें.