CoWIN portal New Security Code: भारत सरकार ने 18 से 45 तक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन (Covid 19 Vaccination) की शुरूआत करने के लिए एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल (CoWIN Portal) ऐप तैयार किया था. जिस पर लोग वैक्सीनेशन लेने के लिए रजिस्टर करके अपनी आस पास के सेंटर पर बुकिंग करा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप में यूजर्स की डेटा-एंट्री को लेकर भी काफी Glitch सुनने में आ रहे थे. जिसे देखते हुए Union Health Ministry ने ये जानकारी दी है कि इस CoWIN पोर्टल में एक नया सिक्योरिटी कोड फीचर ऐड (CoWIN portal New Security Code) किया गया है. अब पोर्टल या cowin.gov.in वेबसाइट पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने के बाद यूजर्स को एक 4- अंकों का एक सिक्योरिटी कोड रिसीव होगा. जो यूजर्स को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा. जानकारी के मुताबिक, ये कोड डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर भी मौजूद होगा. 

दरअसल कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि वैक्सीन की डोज लिए बिना ही पोर्टल पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) जनरेट हो गया.  "ऐसे Errors को कम करने और नागरिकों को होने वाली असुविधा के बाद, कोइन सिस्टम 8 मई से कोइन एप्लीकेशन में चार अंकों के सुरक्षा कोड की एक नई सुविधा शुरू कर रहा है. नई सुविधा केवल उन नागरिकों के लिए लागू होगी जिन्होंने टीकाकरण स्लॉट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है.

"यह सुनिश्चित करेगा कि, ऐसे नागरिक जिन्होंने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया है, के लिए एक नागरिक के टीकाकरण की स्थिति के बारे में डेटा एंट्री सही ढंग से दर्ज की गई हैं और केवल उन लोगों के लिए हैं जो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते हैं और उस सेंटर पर सेवाओं का लाभ उठाते हैं जहां उन्होंने अपॉइंटमेंट बुक किया है.  "मंत्रालय ने कहा.

कोविड वैक्सीन के लिए कैसे करें पंजीकरण-

सबसे पहले ब्राउजर में जाकर cowin.gov.in वेबसाइट खोलें.

अब स्क्रीन पर ऊपर दाईं तरफ Register/Sign In yourself लिखा होगा, वहां क्लिक करें.

इसके बाद Register or SignIn for Vaccination के ठीक नीचे अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर टाइप करें,

अब इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे एंटर कर दें.

इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल जाएगा और मांगी गई सभी जानकारी को भर दें.

पहचान पत्र में उसी कार्ड की जानकारी भरें, जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ लेकर जा सकें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें