CoWIN Now Showing Fully/ Partially Vaccinated Badges: Cowin पोर्टल में देश में अपनी पहचान बनाने में देरी नहीं की. देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिक इसी पोर्टल से वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करते हैं. साथ ही यहां ये आप सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें अब से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ आपके वैक्सीनेशन की स्थिति प्रदर्शित करने वाले बैज को भी दिखाएगा. इसी सिस्टम को स्टार्ट कर सरकार इस पोर्टल को एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर बनाकर ग्लोबली कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें COWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव प्लेटफॉर्म की शुरुआत जुलाई में की गई थी. इसमें 142 देशों ने कथित तौर पर इसे खरीदने का इंट्रस्ट दिखाया था. दरअसल ये प्लेटफॉर्म केवल रीयल टाइम में वैक्सीनेशन को ही ट्रेक नहीं करता, बल्कि ये वैक्सीन के किसी भी वेस्टेज को भी ट्रैक करता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

CoWIN वैक्सीनेशन बैज

नेशनल हैल्थ अथॉरिटी के CEO Dr RS Sharma ने ट्वीट किया कि CoWIN अब यूजर्स की COVID-19 वैक्सीनेशन स्थिति के साथ पूरी तरह से और पारशियली वैक्सीनेशन बैज दिखाना शुरू कर देगा, जो एक शील्ड के रूप में दिखाई देगा. यूजर्स सर्टिफिकेट के साथ-साथ इस बैज को भी डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको cowin।gov।in पर जाना होगा. यहां पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साइन इन करने पर आपको शील्ड दिखाई देगी. 

CoWIN ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म

जुलाई में CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाउंसमेंट की थी कि CoWIN को एक ओपन-सोर्स प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा और हर देश को इसकी पेशकश की जाएगी, जिसे वो अपने वैक्सीनेशन कैंपेन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अब, प्रधान मंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में मेंशन किया गया है कि सरकार ने CoWIN प्लैटफॉर्म को एक ओपन-सोर्स प्लैटफॉर्म बनाकर पूरी दुनिया को मुफ्त में देने की पेशकश की है.