CoWin launches new API: को-विन (CoWin) ने एक नया API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस)'बनाया है. 'नो यॉर कस्टमर/क्लाइंट वैक्सीनेशन स्टेटस (केवाईसी-वीएस)' से यह पता लगा सकता है कि किसी शख्स ने वैक्सीन लगाई है या नहीं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है और अब तक कोरोना से इस लड़ाई में 72 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

CoWin देता है डिजिटल सर्टिफिकेट

कोरोना वैक्सीन प्राप्त किए हर व्यक्ति के इसके साक्ष्य के तौर पर डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. लोग इसे अपने स्मार्टफोन लैपटॉप आदि में सेव करके रख सकते हैं. इसके अलावा इसे डिजी लॉकर में भी रखा जा सकता है, जहां आवश्यकता पड़ने पर इसे शेयर किया जा सके. मंत्रालय ने बताया ति इस डिजिटल सर्टिफिकेट को मॉल, ऑफिस कैंपस, पब्लिक इंवेट्स आदि में प्रवेश करने के लिए दिखाया जा सकता है. 

कंपनी जान सकेगी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि ऐसे भी कुछ मामले हो सकते हैं, जहां प्रवेश पर सर्टिफिकेट चेक करने की आवश्यकता नहीं हो, केवल यह पता लगाना होता है कि किसी व्यक्ति ने टीका लगवाया है या नहीं. ऐसे में इस नए API के बाद कोई उद्यम, इम्प्लॉयर यह पता लगा सकता है कि उसके कर्मचारी ने कोरोना वैक्सीन ली है कि नहीं.

रेलवे, फ्लाइट टिकट बुक कराने में आएगा काम

Health Ministry ने कहा कि जैसे रेलवे रिजर्वेशन करा रहे यात्रियों के वैक्सीन का स्टेटस चेक करा सकती है. ऐसे ही एयरलाइंस भी अपने यात्रियों का स्टेटस देख सकती है. होटल अपने यहां ठहरने वालों लोगों के वैक्सीन स्टेटस को देख सकते हैं. 

कोविड प्रोटोकॉल्स आवश्यक

कोरोना के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिग समेत सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना आवश्यक है. ऐसे में उन इंडस्ट्री में जहां लोगों की उपस्थिति अधिक हो, उनके वैक्सीनेशन की स्थिति डिजिटली देखने की जरूरत पड़ सकती है. इसमें कर्मचारी और यात्री दोनों शामिल हैं.

मिनिस्ट्री के अनुसार इसलिए वैक्सीनेशन की सही स्थिति जानने के लिए कोविन के माध्यम से स्तायप जरूरी है. जिसके लिए CoWin ने API 'Know Your Customer's/Client's Vaccination Status' या KYC-VS की शुरुआत की है.

क्या है प्रोसेस

इस API का इस्तेमाल करने के लिए, व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करना होगा. इसके बाद, उन्हें एक ओटीपी मिलेगा जिसे उन्हें दर्ज करना होगा. जिसके बाद CoWin व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति भेजेगा, जो इस प्रकार होगी:

  • व्यक्ति का टीकाकरण नहीं हुआ है.
  • व्यक्ति को आंशिक रूप से टीका लगाया जाता है.
  • व्यक्ति पूरी तरह से टीका लगाया गया है.