Covid-19 Vaccination: कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) की किल्लत पूरे देश में है. वैक्सीनेशन के लिए करीब-करीब सारे स्लॉट बुक हैं. लोग वैक्सीनेशन के लिए समय और जगह की तलाश कर रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में भी कुछ फर्जी लोग इसका गलत फायदा उठाने की फिराक में हैं. ऐसे लोग फर्जी CoWIN रजिस्ट्रेशन ऐप (Fake CoWIN Registration App) या उससे मिलते जुलते ऐप के जरिये कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐप को एसएमएस के जरिये सर्कुलेट किया जा रहा (App being circulated through SMS)

खबर के मुताबिक, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team) यानी CERT-In ने लोगों को ऐसे फर्जी और मिलते-जुलते ऐप से सतर्क रहने को कहा है. टीम ने पाया है कि ऐसे ऐप को एसएमएस के जरिये सर्कुलेट किया जा रहा है. 

कैसे हो रहा है फर्जीवाड़ा (How is forgery happening)

CERT-In के मुताबिक, फर्जी एसएमएस में यह क्लेम किया जा रहा है कि यूजर इस ऐप में वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग ऐप में मैसेज में अंतर देखने को मिल सकता है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ऐसे मैसेज में एंड्रॉयड यूजर से ऐप इन्स्टॉल करने के लिए APK files को डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. इनमें कुल पांच APK files हैं (Five APKs are Covid-19.apk, Vccin-Apply.apk, Cov-Regis.apk, Vaci__Regis.apk, and MyVaccin_v2.apk.) जो आपका नुकसान करा सकते हैं. 

लोगों को इन्हें डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी गई है. एसएमएस इन्हीं फर्जी लिंक को भेजे जाते हैं. इसमें लोगों को इस लिंक को दूसरों को भी शेयर करने की बात करते हैं. फर्जीवाड़ा करने वाले लोग इसके जरिये आपको पासवर्ड और पर्सनल डीटेल्स फोन से उड़ा लेते हैं. CERT-In ने ऐसे किसी भी एसएमएस, ईमेल, मैसेज या लिंक से सावधान रहने की सलाह दी है.

cowin.gov.in पर कराएं रजिस्ट्रेशन (Register on cowin.gov.in)

यह नोट कर लें कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए सरकार की तरफ से तैयार किया गया cowin.gov.in प्लेटफॉर्म है, जहां आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां आपको ऑथेन्टिक डाटा और स्लॉट मिलेंगे. 18 साल से ज्यादा के लोग कोविन के अलावा Aarogya Setu app से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसलिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर पर रजिस्ट्रेशन कराएं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप